इसके पश्चात सूखे की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये एक अन्य बैठक मे जिलाधिकरी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि दो माह के अन्दर समस्त नलकूपों का सर्वेक्षण करा लें और गांवों में लगे हैन्डपम्पों की रीबोरिंग या अन्य छोटी छोटी मरम्मत का कार्य ग्राम पंचायत निधि से करायें क्योंकि गांवों में लगी हैन्डपम्पों मरम्मत का कार्य जल निगम द्वारा नहीं किया जायेगा।